
नरेंद्र पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
उदयपुर :उदयपुर में पुष्टि सृष्टि के वैष्णव जनों ने श्री महाप्रभु वल्लभाचार्य जी की जयंती के अवसर पर उदयपुर स्थित श्रीनाथजी मंदिर से निकाली भव्य शोभायात्रा
पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली के तिलकायत श्री गो.ति.श्री 108 श्री राकेश (श्री इंद्र दमन जी) महाराज की आज्ञा एवं गो.चि.श्री विशाल (श्री भूपेश कुमार )बावा की प्रेरणा से पहली बार दि.4/5/2024, शनिवार को श्री महाप्रभु श्री वल्लभाचार्य जी के ( 547 वा प्राकट्य महोत्सव )जयंती के अवसर पर उदयपुर स्थित श्रीनाथजी मंदिर से पुष्टि सृष्टि के वैष्णव जनों ने श्रीनाथजी मंदिर, उदयपुर के व्यवस्थापक अनिल सनाढ्य के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा निकाली ! यह शोभा यात्रा सांय 5:30 बजे उदयपुर मंदिर से निकलकर जड़ियों की ओल,बड़ा बाजार, भडभूंजा घाटी,तीज का चौक, स्थल चौराहा, खेरादीवाडा होती हुई पुनः श्रीनाथजी मंदिर पधारी ! शोभायात्रा में प्रमुख आकर्षण का केंद्र श्रृंगारित हाथी, बेंड,श्रीजी प्रभु एवं महाप्रभु जी की विभिन्न प्रकार की झांकियां, 101 कलश लिए वैष्णव सखियां लगभग पांच से सात हजार वैष्णव जन शोभायात्रा की शोभा बने ! शोभा यात्रा की संपूर्ण व्यवस्था श्रीनाथजी मंदिर, नाथद्वारा के सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य जो वर्तमान में उदयपुर स्थित श्रीनाथजी मंदिर के व्यवस्थापक भी हे व कैलाश पुरोहित,अंतर्राष्ट्रीय पुष्टिमार्ग वैष्णव परिषद उदयपुर के सदस्य जिनमें प्रमुख रूप से भुवनेश भाई,कन्नू भाई, जयंती भाई, लालेश भाई, नवनीत भाई, राजेश मेहता, हेमंत चौहान, राकेश भाई,कृष्ण दास भाई, दिनेश भाई, हेमंत श्रीमाली, ललित पारीख,आशाबेन अरूणा बेन आदि वैष्णवों ने अपनी सेवाएं दी! इस अवसर पर श्रीनाथजी मंदिर, नाथद्वारा के सेवकों जिनमें हर्ष सनाढ्य, हनी गुर्जर, निक्की,पीयूष,अनिल, वेदांत, रवि, वीरेंद्र गुर्जर आदि सेवकों ने भी शोभायात्रा में अपनी सेवा प्रदान की !