ब्रजभूमि में यूपी सरकार के साथ मिलकर किया जाएगा
“श्री यमुना जल शुद्धिकरण अभियान” का सेवा कार्य.. नरे

द्र
नरेन्द्र पालीवाल पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद:नाथद्वारा तिलकायत की आज्ञा एवं विशाल बावा की प्रेरणा से श्री नाथद्वारा में यमुना स्वरूप बनास नदी का किया जाएगा विशेष योजना के तहत विकास एवं शुद्धिकरण
विशाल बावा के विजन 2030 के अंतर्गत पांच फेज में किया जाएगा श्री यमुना जल शुद्धिकरण अभियान का सेवा कार्य विशाल बावा ने श्री यमुना जल शुद्धिकरण अभियान के लिए संपूर्ण वल्लभ कुल सहित सभी वैष्णव जन को इस अभियान से जुड़ने का किया आह्वान पुष्टीमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली के पीठाधीश्वर गो.ति.108 राकेश ( श्री इंद्रदमन जी) महाराज की आज्ञा एवं विशाल बावा के विज़न श्री नाथद्वारा 2030 के अंतर्गत श्री विशाल बावा की प्रेरणा से दि.12/05/2024, रविवार को गो.चि.105 विशाल (श्री भूपेश कुमार जी) बावा के बेटी जी यमुना जी स्वरूप गो. सुश्री आराधीका बेटी जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर श्रीजी प्रभु की प्रिय सखी श्री यमुने महारानी के जल स्वरूप के शुद्धिकरण के लिए “श्री यमुना जल शुद्धिकरण अभियान” का विशाल बावा के कर कमलों से पंचमी के शुभ अवसर पर प्रभु श्रीनाथजी की हवेली से औपचारिक रूप से श्री गणेश किया! श्री यमुना जल शुद्धिकरण योजना के तहत सर्वप्रथम ब्रज भूमी में उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से श्री यमुने महारानी के अपवाह क्षेत्र का जहां-जहां से श्री यमुना नदी बहती है वँहा उन जगहों का स्वच्छता अभियान के तहत जमुना जल का शुद्धिकरण किया जाएगा जो कार सेवा जैसा एक अभियान होगा जिसमें सभी वैष्णव एवं स्थानीय लोग जुड़ सकेंगे! क्योंकि विशाल बावा के नाथद्वारा विजन 2030 के तहत पर्यावरण एवं जल का शुद्धिकरण एक महत्वपूर्ण विषय है जिस पर विशेष फोकस किया जा रहा है,और इसी के अंतर्गत सर्वप्रथम यमुना नदी की प्राथमिकता है क्योंकि पुष्टि मार्ग में श्री यमुना नदी का सर्वाधिक महत्व है और इसी लिए सर्वप्रथम श्री यमुना नदी के जल के शुद्धिकरण के अभियान को प्राथमिकता दी गई है यह अभियान पांच फेज में पूर्ण होगा और समय-समय पर अलग-अलग फेज में इस योजना की क्रियान्विति एवं स्वरूप सबके सामने प्रत्यक्ष होगा! श्री नाथद्वारा में श्रीजी प्रभु साक्षात विराजते हैं और श्रीजी प्रभु की प्रिय यमुना स्वरूप ‘बनास नदी’जो कि श्री नाथद्वारा की यमुना नदी कहलाती है उसे विशाल बावा ने सर्वाधिक प्राथमिकता में लेकर एक विशेष योजना के तहत जिसमें बनास नदी के घाटों का सौंदर्यकरण,बनास नदी के जल का शुद्धिकरण एवं उसके संपूर्ण विकास का एक योजना के तहत विकास किया जाएगा जो नाथद्वारा के लिए धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से मिल का पत्थर साबित होगा! इसलिए इस योजना के अंतर्गत बनास नदी के विकास को सर्वाधिक प्राथमिकता दी गई है !
इस अवसर पर विशाल बावा ने पुष्टि सृष्टि के सम्पूर्ण वल्लभ कुल के आचार्यो एवं पीठाधीश्वरों एवं पुष्टि सृष्टि के समस्त वैष्णव जन से आह्वान किया कि इस पवित्र अभियान में अपना सामर्थ्य अनुसार सेवा सहयोग कर पुष्टि सृष्टि के इस पुनीत कार्य में सहभागी बने जो कि प्रत्यक्ष रूप से श्रीजी प्रभु की सेवा होगी !