Saturday, March 15, 2025

Epaper

पालीवाल ब्राह्मण समाज 44श्रेणी आमेट चौखला की कार्यकारिणी घोषित

जगदीश बागोरा ढेलाना अध्यक्ष, पारस व्यास मोखुंदा उपाध्यक्ष, जयप्रकाश देवगढ़ मंत्री, शांतिलाल पालीवाल कोषाध्यक्ष, बने

             तुलसीराम पालीवाल

    म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमंद आमेट पालीवाल समाज 44 श्रेणी की नवीन कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया के तहत आमेट चौखला में बंशीलाल पालीवाल
की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक आयोजित की गई। वितमंत्री भंवरलाल पुरोहित( बाऊजी) के दिशा निर्देश एवम भरत जोशी के सानिध्य में चौखला समिति हेतु प्यारेलाल उथनोल के पर्यवेक्षण में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी गठित की गई। केंद्रीय चुनाव समिति संयोजक चंद्रशेखर बागोरा ने बताया की जगदीश बागोरा ढेलाना अध्यक्ष, पारस व्यास मोखुंदा उपाध्यक्ष, जयप्रकाश पालीवाल देवगढ़ मंत्री, शांतिलाल पालीवाल आमेट कोषाध्यक्ष, ललित पालीवाल आमेट संगठन मंत्री और छ कार्यकारिणी सदस्यो परसराम पालीवाल,लेहरीलाल व्यास,लक्ष्मी लाल पालीवाल,शंकरलाल, भवानीशंकर , तुलसीराम टपरावत सहित 11 सदस्यीय कार्यकारिणी घोषित की गई। उपस्थित चौखले के सभी सदस्यों द्वारा अनुमोदन किया गया। इकाई एवम चौखले के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का वरिष्ठ नागरिकों द्वारा सम्मान किया गया। अंत में अध्यक्ष जगदीश बागोरा ने आभार व्यक्त करते हुए समाज को विकास की दिशा में आगे बढाने का संकल्प लिया।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी