इंद्रदेव की पूजा करने चारभुजा नगरवासी सैकड़ो की संख्या में डीजे बजाते हुए पहुंचे
उमरबावड़ी

मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद चारभुजा नगरवासियों ने अच्छी बारिश की कामना के लिए भगवान इंद्रदेव को (रिझाने) प्रसन्न करने के लिए बैंड एवं डीजे की धुन पर पूजा की थाल सजाकर सेंकड़ों ग्रामवासी मंदिर चौक से इंद्रदेव की पूजा करने उमरबावड़ी पहुंचे। पुजारी धनराज सेवक एवं रामचंद्र गुर्जर ने बताया कि मंदिर से पूजा की थाल चूरमे का प्रसाद लेकर आगे की लाइन में कन्याओं द्वारा सर पर कलश लिए मंदिर चौक से रवाना हुए उमरबावड़ी पहुंचे। जहां पर अच्छी बारिश की कामना को लेकर भगवान इंद्रदेव की पूजा विधि विधान के साथ विद्वान पंडित पुरुषोत्तम पालीवाल एवं संपत पालीवाल द्वारा वैदिक मंत्रोचार के विधिविधान से पूजा संपन्न करवाई गई ।जहां पर पुजारी द्वारा चूरमे का भोग लगाकर प्रसाद भक्तों को बांटा गया। इंद्रदेव पूजा करने के दौरान ग्रामीण एवं पुजारीयो में भंवरलाल सेवक , छोगालाल गुर्जर ,मोहनलाल गुर्जर, घिसूलाल चौहान, धर्मचंद गुर्जर, सत्यनारायण वैष्णव, लक्ष्मण राजावत, रामलाल, धनराज सेवक, रूपलाल सेवक, भारत राजावत सहित ग्राम पंचायत के सरपंच धर्मचंद सरगरा के साथ सैकड़ों नगरवासी उपस्थित थे।